बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के केदार घाट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सिगरा थाना क्षेत्र के हरीनगर कॉलोनी (छित्तूपुरा) के रहने वाले वीरभद्र पांडेय उर्फ कल्लू (22) गंगा में नहाने के दौरान डूब गए। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
वीरभद्र अपने दोस्त अनुराग पांडेय के साथ सुबह घाट पर नहाने आया था। दोनों गंगा में उतरे तो वीरभद्र गहराई तक चला गया और डूबने लगा। अनुराग ने शोर मचाया लेकिन जब तक मदद मिलती, वीरभद्र पानी में गायब हो चुका था। घाट पर मौजूद अन्य लोग भी घबरा गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
भेलूपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ व जल पुलिस को भी सूचना दी। दोनों टीमें मिलकर युवक की खोजबीन में जुट गईं। हालांकि घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है कि युवक को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।
इस घटना से वीरभद्र के परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप और रिश्तेदार घाट पर पहुंच चुके हैं और उनकी आंखों में बस एक ही उम्मीद है—उनका बेटा सही-सलामत वापस मिले। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नहाते समय गहराई में न जाएं और गाइडलाइंस का पालन करें।